महाराष्ट्र

विदर्भ, मराठवाडे में उद्योगों को बिजली दर में सहूलियत मिलेगी

ऊर्जा विभाग ने की समिति गठित

मुंबई/ दि.२८– विदर्भ, मराठवाडा और उत्तर महाराष्ट्र में मध्यम, लघु व सुक्ष्म गुट के उद्योगों को बिजली दर में सहूलियत देने के संंबंध में ऊर्जा विभाग ने महावितरण के अध्यक्ष तथा व्यवस्थापकीय संचालको की अध्यक्षता में अभ्यास समिति गठित की है.
ऊर्जा व कामगार विभाग के सचिव व उपसचिव प्रशांत बडगेरी, महा वितरण के वाणिज्य विभाग के संचालक सतीश चव्हाण, कार्यकारी संचालक योगेश गडकरी, उद्योग संचालनालय के विकास आयुक्त यह समिति के सदस्य है. ऊर्जा विभाग के मिलिंद चोपडे यह सदस्य सचिव और उत्तम झाडे का विशेषज्ञ सदस्य के रूप में समावेश है. इस समिति को १५ दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने की सूचना दी है. बिजली दर सहूलियत की वार्षिक मर्यादा १२०० करोड रखी गई है. यह योजना वर्ष २०२३-२४ तक चलेगी. इस सहूलियत की दर को समान प्रमाण में लाभ मिलने की दृष्टि से शिफरिस करने का कहा गया है.

Back to top button