महाराष्ट्रमुख्य समाचार

महंगाई और बेरोजगारी मोदी के दो भाई

यशोमति ठाकुर जमकर बरसी मोदी नीति पर

* गुजरात में कांग्रेस का हल्लाबोल
अहमदाबाद/दि.29 – कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एड. यशोमति ठाकुर ने सोमवार को यहां केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा धावा बोला. एड. ठाकुर ने महंगाई और बेरोजगारी को मोदी के दो भाई होने का शाब्दिक हमला किया. गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्बारा अहमदाबाद के कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में एड. ठाकुर ने कहा कि, देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से तंग हो गई है. आमजनों की भावनाएं एड. ठाकुर ने ‘हाय रे मेरा बेहाल हिंदूस्थान’ कविता के माध्यम से व्यक्त की. उन्होंने आगे कहा कि, हम दो, हमारे दोनों से देश की आम जनता हैं परेशान. गिरता रुपया, बढती महंगाई सबसे जूझ रहा हिंदूस्थान.
* देश के प्रत्येक घर मेें आमदनी….
यशोमति ठाकुर ने कहा कि, मोदी सरकार की नीतियों के कारण भारत का आम आदमी परेशान हो गया है. देश के प्रत्येक घर में आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया जैसा चित्र है. मोदी सरकार भेदभाव कर रही है. सामान्य जनता का जीवन दुभर हो गया है. किसानों पर लगातार अन्याय हो रहा है. चुनाव आने पर आश्वासन देना और भाव कम करना मगर सरकार आते ही जनता के लिए डूब मरों, पॉलिसी मोदी सरकार ने तैयार कर रखी है. मोदी की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी बढ रही है.
* कांग्रेस का देशव्यापी हल्लाबोल
यशोमति ठाकुर ने कहा कि, महंगाई और बेरोजगारी के दोहरे चक्र में फंसी जनता की भावना कांग्रेस हल्लाबोल आंदोलन के जरिए कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि, सरकार के खिलाफ बोलने वालों को ईडी और सीबीआई के माध्यम से सताया जा रहा है. महंगाई तथा बेरोजगारी के साथ-साथ ईडी और सीबीआई भी मोदी के दो भाई बन गये है. सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन छोडा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button