महाराष्ट्र

अमरावती, यवतमाल समेत 22 जिले में बर्ड फ्ल्यू का प्रभाव

मुंबई/दि.18 – राज्य के 22 जिलों में द्ग बर्ड फ्ल्यूद्घ का प्रभाव रहने की बात स्पष्ट हुई है. अमरावती, यवतमाल, वर्धा, लातुर, नगर आदि जिलों में पक्षी मृत होने का प्रमाण ज्यादा रहने की बात सामने आयी है. बगले, पोपट, चिमनी आदि अन्य पक्षियों में विविध जिलों में कुल 67 पक्षियों की आकस्मिक मौत की नोंद हुई है. लातुर, नगर, यवतमाल आदि जिलों में कुकट पक्षियों के मृत्यु का प्रमाण ज्यादा है. अब तक कुल 22 जिलों में कौवों की मौत हुई है. संबंधित नमुने जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्था की प्रयोग शाला में व पुणे स्थित प्रयोग शाला में भेजी जा रही है. पहले भेजे गए नमुनों के जांच के निष्कर्ष प्राप्त हुए है. उसके अनुसार मुंबई, ठाणे व दापोली में कौवें और बगले तथा मुरुबा-परभणी स्थित पोल्ट्री फार्म के नमुने ‘एच 5 एन 1’ इस स्ट्रेन के लिए और बीड स्थित कौवों में ‘एच 5 एन 8’ इस स्ट्रेन के लिए पॉजिटीव पाये गए है. 8 जनवरी से राज्य में बर्ड फ्ल्यू का संक्रमण दिखाई दिया. 8 जनवरी से 16 जनवरी तक राज्य में 5 हजार 987 विविध प्रकार के पक्षियों की मृत्यु होने की नोंद की गई हैं.

Related Articles

Back to top button