महाराष्ट्र

वन नेशन वन राशन कार्ड का लाभ स्थानांतरीत मजदूरों को भी मिलेगा

खाद्य आपूर्ति विभाग (Food supply department) के नियंत्रक कैलाश पगारे की जानकारी

हिं.स./मुंबई – केंद्र सरकार की ओर से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को अमल में लाया गया है. राज्य में योजना के तहत पोर्टेबिलिटी के जरिए लाभार्थियों को अनाज का उपलब्ध कराया जा रहा है. राज्य में अब दूसरे राज्य के राशन कार्ड धारकों को भी पोर्टेबिलिटी के जरिए अनाज मिल पाएगा.

यह जानकारी खाद्य आपूर्ति विभाग के नियंत्रक कैलाश पगारे ने दी है. इस संबंध में कैलाश पगारे ने बताया कि, केंद्र सरकार की इस योजना में २३ राज्यों के राशन कार्ड धारक महाराष्ट्र राज्य में स्थानांतरित होने पर वहां के राशन कार्ड पर यहां राशन पा सकते है. नागपुर का राशन कार्ड धारक यदी मुंबई आता है, तो वह अपने पुराने राशन कार्ड पर मुंबई में भी राशन ले सकता है. राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, तमिलनाडू, गोवा सहित देश के २३ राज्यों का समावेश है. खाद्य आपूर्ति निर्देशक पगारे ने बताया कि, राज्य में अनाज का भंडारण बडे पैमाने पर है. इसलिए राशन कार्ड धारक सरकारी राशन दूकानों को भीड किये बगैर दूकानों से अनाज प्राप्त कर सकते है.

Related Articles

Back to top button