बुलढाणामहाराष्ट्र

सतीश भोसले द्वारा की गई मारपीट प्रकरण में नहीं जानकारी उजागर

पीडित व्यक्ति को खोज निकाला

बुलढाणा /दि.8- अमानवीय मारपीट के वीडियो का पीडित बुलढाणा के माहेरखेड का निवासी रहने की बात पुलिस जांच में सामने आयी है. गत वर्ष दिवाली के पूर्व उसे अगवा किया गया था, ऐसा कहा जाता है. पीडित व्यक्ति जेसीबी ऑपरेटर के रुप में काम करता था. जेसीबी मालक के पैसे बकाया रहने से उस पर वसूली के लिए चोरी का आरोप किया गया. उसे दिवाली के पूर्व माहेरखेड से अगवा किया गया. पश्चात उसके साथ अमानवीय कृत्य किय गये. ऐसा उल्लेखवाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
भाजपा विधायक सुरेश धस के कार्यकर्ता सतीश भोसले ने लकडे की बैट से एक के साथ मारपीट की रहने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इस वीडियो का पीडित व्यक्ति माहेरखेड का रहने की जानकारी पुलिस जांच में सामने आयी. इस प्रकरण में बीड जिले के शिरुड थाने में सतीश भोसले सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस घटना की जांच करने के लिए शिरुर पुलिस का दल शुक्रवार की शाम माहेरखेड पहुंच गया. बीड जिले के बावी ने एक व्यक्ति को अर्धनग्न कर बैट से मारपीट किये जाने का यह वीडियो है. 47 सेकंड के इस वीडियो में जाफेवाडी निवासी सतीश भोसले सहित पांच लोग दिखाई दे रहे है. सतीश भोसले बैट से और अन्य लोग लाथोंघुसों से मारपीट कर रहे है. इस प्रकरण में कुलकर्णी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर भोसले सहित पांच लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत 5 मार्च को मामला दर्ज किया गया. साथ ही पीडित व्यक्ति की तलाश भी की गई. वह माहेरखेड का रहने की बात स्पष्ट हुई. पुलिस ने पीडित व्यक्ति का बयान दर्ज करना शुरु किया है.

 

Back to top button