महाराष्ट्र

राहगीर को उडाने के बाद जख्मी दुपहिया चालक की मौत

रात के अंधेरे में खडी कार से दुपहिया वाहन टकराया

* डोंगरगांव में पुराना टोल नाका पर दो दुर्घटनाएं
नागपुर/दि.3– वर्धा रोड पर पुराना टोल नाका के पास एक समय दो भीषण सडक दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. दोनों घटनाएं हिंगणा थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक बुटीबोरी निवासी शुभम लक्ष्मण नागपुरे (24) नामक युवक सोमवार की रात 9 बजे के दौरान दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच 40-सीजे-950 पर सवार होकर कहीं जा रहा था. इस दौरान रात के अंधेरे में तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए उसने वर्धा रोड पर डोंगरगांव में पुराना टोल नाका पर पैदल जा रहे 45 वर्षीय राहगीर को उडा दिया और हादसे में खुद भी गंभीर रुप से घायल हो गया. दोनों को गंभीर अवस्था में एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां शुभम को मृत घोषित किया गया. जबकि राहगीर पर उपचार जारी है. यह हादसा हुआ उस समय वहीं पर कार क्रमांक एमएच 40-सीटी-1364 के चालक ने अपनी कार लापरवाही से सडक पर खडी की थी. अंधेरा होने की वजह से दुपहिया क्रमांक एमएच 49-एवी-6940 के चालक संजय बाबुराव कांबले (32) नामक युवक ने अंधेरे में कुछ न दिखाई देने पर कार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में संजय बुरी तरह घायल हो गया. हिंगणा थाने मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button