काम न करने वाले ठेकेदारों को काली सूची में डालें
ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राऊत ने दिए निर्देश
मुंबई/दि.25 – ठेकेदार व्दारा नागरिकों के काम न किये जाने की शिकायतें बढ़ रही है. ऐसे काम न करने वाले ठेकेदारों की जानकारी हासिल कर उन्हें काली सूची में डालने के निर्देश ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राऊत ने दिये. रोजगार हमी व फलोत्पादन मंत्री संदिपान भुमरे की विनतीनुसार पैठण विधानसभा निर्वाजन क्षेत्र के ऊर्जा विभाग के कामों की समीक्षा बैठक उनकी उपस्थिति में ली गई.
पैठण तहसील के औरंगपुरवाडी, दरकवाडी के 33/11 के.वी. का केंद्र बनाने का काम अंतिम चरण में होने की जानकारी इस समय भुमरे को दी गई. जिस पर पैठण तहसील के प्रलंबित 48 ट्रान्सफॉर्मर बिठाने का काम तुरंत किये जाने व सुधारित प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश डॉ. नितिन राऊत ने अधिकारियों को दिए.इस समय प्रधान सचिव दिनेश वाघमारे, महावितरण के संचालक व संचलन संजय ताकसांडे एवं अधिकारी उपस्थित थे.
- विद्युत क्षेत्र तकनीकी कामगार युनियन ने
मुख्यमंत्री सहायता निधि को दिया धनादेश
मुंबई – विद्युत क्षेत्र के तकनीकी कामगार युनियन व्दारा बाढ़ग्रस्त भागों में हुए नुकसान के लिए 6 लाख 46 हजार 260 रुपए का धनादेश मुख्यमंत्री सहायता निधि के लिए मदद के रुप में ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत के सुपूर्द किया गया.
तीनों बिजली कंपनी में कार्यरत एक प्रमुख विद्युत क्षेत्र तकनीकी कामगार युनियन व्दारा किए गए आवाहन को प्रतिसाद देते हुए स्वेच्छा से बाढ़ग्रस्त व भूस्खलन नुकसान हुए लोगों के लिए संगठना के अधिपत्य वाली पतसंस्थाओं ने 2 लाख 11 हडार 530 रुपए व अन्य पदाधिकारी, निवृत्त पदाधिकारी ने 4 लाख 34 हजार 730 रुपए ऐसे कुल 6 लाख 46 हजार 260 रुपए का धनादेश मुख्यमंत्री सहायता निधि को उपलब्ध करवाया.
इसके लिए ऊर्जामंत्री नितीन राऊत ने विद्युत क्षेत्र तकनीकी कामगार युनियन के प्रतिनिधि का आभार माना. इस समय युनियन के महासचिव आर.देवकांत, निर्वाह भत्ता विश्वस्त शैलेश पेंडसे, संपादक राम चव्हाण, मुंबई प्रतिनिधि सिद्धार्थ गायकवाड़ उपस्थित थे.