महाराष्ट्र

राज्य के सामाजिक न्याय भवन में डॉ. आंबेडकर पूर्णाकृति पूतला स्थापित करें

प्रविण भोटकर की मांग

मुंबई/दि.16- राज्य के सामाजिक न्याय विभाग की ओर से विविध शासकीय योजनाओं पर कडाई से अमल करने हेतु राज्य के प्रत्येक जिले में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन का निर्माण करवाया गया है. सामाजिक न्याय भवन के प्रांगण में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पूर्णाकृति पूतला स्थापित किया जाए, ऐसी मांग अखिल भारतीय डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक न्याय विभाग सनियंत्रण व दक्षता समिति के महासचिव प्रविण भोटकर ने की है. जिसमें इस आशय का निवेदन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. राहुल मस्के तथा महासचिव प्रविण भोटकर ने राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे को सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि, राज्य में स्थापित किये गये सामाजिक न्याय भवन में जिले के ग्रामीण परिसर से नागरिक आते है. यहा आने वाले नागरिकों को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के विचारों पर चलने हेतु उन्हें प्रेरणा मिलनी चाहिए. इस उद्देश्य को लेकर उनका पूर्णाकृति पूतला व भारतीय संविधान प्रस्ताविका स्थापित की जाए, ऐसा निवेदन में कहा गया. समिति की मांग पर सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल अहवाल प्रस्तुत करने के आदेश दिये. जिसमें अब भारतीय संविधान की प्रस्ताविका व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पूर्णाकृति पूतला राज्य के सामाजिक न्याय भवन में स्थापित किये जाने की संभावना निर्माण हुई है.

Related Articles

Back to top button