अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप के प्रांगण में शिवाजी महाराज की सिंहासनाधिष्ठित मूर्ति स्थापित करें

जिजाउ बैंक अध्यक्ष अविनाश कोठाले की मांग

* सीईओ संजीता महापात्रा को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.12अमरावती जिला परिषद के मुख्य कार्यालय के प्रांगण में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित करने के लिए छोडी गई जगह पर सिंहासनाधिष्ठित मूर्ति स्थापित की जाए, इस आशय का ज्ञापन जिजाउ कमर्शियल को-ऑप बैंक के संस्थापक तथा अध्यक्ष अविनाश कोठाले ने जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्रा को सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि, छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि समुचे देश के आराध्य है. उनका शौर्य आज भी युवाओं व नागरिकों को प्रेरणा देता है. छत्रपति शिवाजी महाराज का 3 अप्रैल को स्मृतिदिन होने पर भी जिला परिषद के प्रांगण में अब तक उनकी प्रतिमा स्थापित नहीं की गई. शिवराय के सर्वधर्म समभाव के आदर्श का जतन करने की दृष्टि से जिला परिषद के प्रांगण में शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित होना आवश्यक है. सर्वधर्म समभाव के विचारों से नागरिकों को प्रेरणा मिलें, इस दृष्टि से जिला परिषद के कर्तव्यनिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी की जिम्मेदारी से छत्रपति शिवराया की सिंहासनाधिष्ठित मूर्ति स्थापित करने का अनुरोध अविनाश कोठाले ने सीईओ संजीता महापात्रा से किया है.

Back to top button