अमरावतीमहाराष्ट्र

फर्शी स्टॉप पर विधायक राणा के हाथों महादेव के भव्य त्रिशूल की स्थापना

शिवभक्तों के हर हर महादेव के जयघोष से परिसर गूंज उठा

अमरावती /दि.1– देवों के देव महादेव की आस्था पूरी दुनिया में है और हर भक्त अपने-अपने भक्तों के कल्याण के लिए महादेव की पूजा-अर्चना करता है. त्रिशूल भगवान महादेव का हथियार है और इस भव्य दिव्य त्रिशूल का निर्माण फर्शी स्टॉप क्षेत्र में हजारों शिव भक्तों द्वारा किया गया था. रवि राणा द्वारा किया गया.
इस मौके पर मौजूद हजारों शिवभक्तों के हर-हर महादेव के जयघोष से परिसर गूंज उठा. इस अवसर पर विधायक रवि राणा ने भव्य त्रिशूलों की पूजा कर अपनी भावनाएं व्यक्त की और कहा कि, उन्होंने भगवान शंकर से प्रार्थना की कि वे हर भक्त पर कृपा करें. इस अवसर पर हरीश नाले, विकास मरोड़कर, कवि ठाकुर, चंदन जाधव, गजानन नेवारे, चक्रधर, अंकित यादव, विक्की यादव, चंचल कपूर, शिवपाल भैया, नंदूभाऊ, आकाश कवितकर, सूरज गुल्हाने, विक्की ठाकुर, मंगेश गायधने, आकाश गावंडे, शुभम विरखड़े, आकाश धावड़े, दिनेश नाले और भूषण बागलकर, अंशुमन बर्डे, ईशान ओमपाल, उत्कर्ष नाडे, नीलेश दिवे, वेदांत गावंडे, पीयूष साखे, कुमार गाले, रुद्रेश सालोदे, आदित्य यादव, कृष्णा लांडगे, कृष्णा महल्ले सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित थे.

Back to top button