महाराष्ट्र

एक्सीस बैंक की बजाय अब एचडीएफसी में आयेगी पुलिस कर्मियों की सैलरी

ठाकरे सरकार का फैसला

  • एक्सीस बैंक को लगा तगड़ा झटका

मुंबई/दि.२३ – राज्य पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों की तनख्वाह वर्ष २०१५ से एक्सीस बैंक में जमा की जा रही थी. लेकिन इस बार ठाकरे सरकार ने एक्सीस बैंक को तगड़ा झटका देते हुए एक्सीस बैंक की बजाए एचडीएफसी बैंक में पुलिस कर्मियों का वेतन जमा करने का फैसला लिया है. इसके चलते अब एचडीएफसी बैंक में पुलिस कर्मी का वेतन जमा किया जायेगा.
यहां बता दे कि वर्ष २०१५ में राज्य में भाजपा की सरकार थी. इस दौर में पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस यह (Former Chief Minister Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री की बागडोर संभाल रहे थे. उस समय महाराष्ट्र पुलिस की सैलरी को एक्सीस बैंक में ट्रांसफर करने का समझौता किया था. उस समय पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस एक्सीस बैंक में एक प्रमुख अधिकारी के तौर पर कार्यरत थी. इस समय कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने फडणवीस सरकार पर आरोप लगाया था कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पद का दुरूपयोग करते हए महाराष्ट्र पुलिस की सैलरी को एक्सीस बैंक में ट्रांसफर करने का फैसला लिया है. हालाकि अब बीते २० जुलाई को एक्सीस बैंक के साथ किया गया समझौता समाप्त हो गया है. जिसके चलते अब ठाकरे सरकार ने एक्सीस बैंक से अपना करार खत्म करते हुए एचडीएफसी बैंक से समझौता कर लिया है. लेकिन इस फैसले के पीछे भी ठाकरे सरकार कई तर्क जता रही हैे. जिसमें सरकार का कहना है कि बैंक प्रबंधन की ओर से पुलिस कर्मचारियों को बगैर किसी प्रीमियम की अनेक सुविधाए प्रदान की है. सामान्य अथवा कोरोना से मौत होने पर बगैर किसी प्रीमियम के १० लाख रूपये का बीमा कवर दिया है. इसके अलावा आकस्मिक मृत्यु होने पर १ करोड़ रूपये का बीमा कवर दिया गया है. वहीं किसी दुर्घटना में विकलांगता आने पर ५० लाख रूपये का बीमा कवर मिलेगा. दुर्घटना में किसी पुलिस कर्मचारी की मौत होने पर उनके दो बच्चों को पढ़ाई के लिए १० लाख रूपये और अस्पताल में भर्ती होने पर ३० दिनों तक रोजाना १ हजार रूपये की मदद दी जायेगी.

Related Articles

Back to top button