पाप का भागीदार बनने की बजाए रफ्तार बढाई और टांगा पलट दिया
शिवसेना में हुई बगावत को लेकर शिंदे ने किया बडा रहस्योद्घाटन

* भाजपा नेता दरेकर की गिरफ्तारी का प्लान रहने की बात बताई
मुंबई /दि. 12– गत रोज अभ्यूदय नगर परिसर में मुंबई जिला बैंक की नई शाखा का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा किया गया. जिसमें भाजपा नेता प्रवीण दरेकर भी उपस्थित थे. इस अवसर पर डेप्युटी सीएम शिंदे ने विविध मुद्दों पर अपने विचार रखते हुए शिवसेना में अपने द्वारा की गई बगावत को लेकर एक बडा खुलासा किया. इस समय शिंदे ने कहा कि, महाविकास आघाडी की सरकार ने प्रवीण दरेकर के पीछे भी जांच की झंझट लगाई थी और प्रवीण दरेकर को भी गिरफ्तार करने का प्लान था. उस समय वे खुद महाविकास आघाडी की सरकार में शामिल थे और उन्हें पाप का भागीदार नहीं बनना था. ऐसे में उन्होंने अपनी रफ्तार बढाई और सामनेवाले के टांगे को पलट दिया.
डेप्युटी सीएम शिंदे के मुताबिक महाविकास आघाडी की सरकार में शामिल कुछ लोगों ने मुंबई बैंक को भी दिक्कत में लाने की योजना बनाई थी. जिसके तहत प्रवीण दरेकर को गिरफ्तार करने के साथ ही और भी कुछ लोगों को लपेटा जाना था. जिसके बारे में उन्हें जैसे ही जानकारी मिली तो उन्होंने खुद को इस पाप से अलग कर लिया. साथ ही डेप्युटी सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि, वे फडणवीस और अजित पवार के टीम के तौर पर काम कर रहे है तथा उन्हें सीएम व डेप्युटी सीएम पद से कोई फर्क नहीं पडता है.