महाराष्ट्र

नकली सोना रख पतसंस्था को 68.72 लाख का चूना

5 कर्जदार, तत्कालीन शाखा प्रबंधक और सोना परीक्षक पर मामला दर्ज

लाखांदुर/दि. 20 – पतसंस्था के शाखा प्रबंधक और सोना परीक्षक ने मिलकर 2018 से 2021 के दौरान नकली सोना गिरवी रखकर 68.72 लाख रुपए का कर्ज मंजूर कर संस्था को चूना लगा दिया. विरली (बु.) स्थित स्वामी विवेकानंद अकृषक सहकारी पतसंस्था के नीलामी अधिकारी दिनेश विनोद हुकरे की शिकायत पर लाखांदुर पुलिस ने कर्जदार मीनाक्षी कैलाश मस्के, ललिता रामकृष्ण मस्के, रामकृष्ण सदाशिव मस्के, सोमेश्वर बेदरे सहित तत्कालीन शाखा प्रबंधक नरेंद्र श्रावण मेंढे और सोना परीक्षक रामकृष्ण मस्के के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कर्जदारो ने विरली (बु.) पतसंस्था में 3.555 किलो ग्राम सोना गिरवी रखकर लाखों रुपयों का कर्ज लिया था. तय समय में जब इन्होंने कर्ज नहीं लौटाया तो गिरवी सोने की नीलामी की तैयारी की गई. इस दौरान गिरवी सोने का परिक्षण किया गया तो केवल 295.51 ग्राम सोना ही असली मिला. शेष 3.259 किलोग्राम सोना नकली मिला.

Related Articles

Back to top button