महाराष्ट्र

अकोला छापे के कथित छापे में शामिल 45 अधिकारियों को हाजिर होने के निर्देश

पुणे के कृषि संचालक का फरमान

पुणे/दि.17- अकोला शहर में कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के नाम पर कृषि विभाग के दल ने छापे मारे थे. इस दल में अधिकार न रहे निजी व्यक्ति रहने का आरोप किया जा रहा है. इस दल में कृषि मंत्री के स्वीसहायक का भी समावेश रहने की खबरें आई थी. इस कारण कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार दुविधा में आ गए थे. पश्चात सरकार पर हो रही टिप्पणी को देखते हुए मुंबई में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री व्दारा कृषि मंत्री से पूछताछ भी की गई थी ऐसा प्रकाश में आया था. अब इस प्रकरण में राज्य के कृषि संचालक ने 45 अधिकारी को पुणे बुलाया है.
अकोला में यह छापा नहीं बल्कि कार्रवाई थी, ऐसा दावा राज्य के कृषि संचालक विकास पाटिल ने किया है. नकली बीज अथवा कीटकनाशक की बिक्री रोकने के लिए यह कार्रवाई हर वर्ष की जाती है, ऐसा उन्होंने कहा. कार्रवाई में शामिल लोगों में अधिकारी भी थे. इन सभी अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया गया है. सभी अधिकारी अकोला में हुई कार्रवाई के संदर्भ के है. इस बैठक में सभी से पूछताछ कर दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी, ऐसा विकास पाटिल ने कहा. कार्रवाई में मिले सभी बीज जांच के लिए भेजे गए है. लेकिन बीज की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. जल्द ही यह रिपोर्ट प्राप्त होगी, ऐसा कृषि संचालक ने कहा. उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारियों की बैठक के बाद पूरी रिपोर्ट कृषि मंत्री व राज्य सरकार को भेजी जाएगी. यदि कुछ हुआ है तो कडी कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई में शामिल कृषि विभाग के संबंधित सभी तकनीकी अधिकारियों को रिपोर्ट व कागजपत्र के साथ उपस्थित रहने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि अकोला शहर के एमआईडी परिसर में विविध कंपनियों के गोदाम की 7 से 9 जून के दौरान अधिकारियों के दल व्दारा जांच की गई थी.

Related Articles

Back to top button