कल्याणकारी मंडल से बीमा और युवको को दी जाएगी नौकरी
टैक्सी-रिक्शा चालको के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा
मुंबई/दि.19– राजनीति में आने के पूर्व एकनाथ शिंदे रिक्शा चलाते थे ऐसा कहा जाता है. अनेक बार शिंदे ने इस बात का उल्लेख किया है. आखिरकार इस टैक्सी और रिक्शा चालक के लिए एक रिक्शावाला ही दौडकर आया है. एकनाथ शिंदे इन रिक्शा चालको के लिए कल्याणकारी मंडल निर्माण करने की घोषणा की है.
लाखो टैक्सी चालको के लिए कल्याणकारी मंडल काम करेगा, उनके परिवार को बीमा सुरक्षा दी जाएगी. जिनके बेटे है उन्हें भी नौकरी देने के लिए जर्मन के साथ एक करार किया है. इस महामंडल में जो दुर्घटना में घायल होगा उन्हें तत्काल 50 हजार रुपए देने का प्रावधान किया है. ग्रैज्यूएटी दी जाएगी, इसके लिए साल में 300 रुपए भरने पडेगे, ऐसा शिंदे ने कहा. इस अवसर पर एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी की. सरकार में रहते उन्हें बालासाहेब ठाकरे के लिए कुछ करते नहीं आ सका. हमारी सरकार ने बालासाहेब ठाकरे के नाम से समृद्धि महामार्ग शुरु किया. ठाकरे का स्मारक हम युद्धस्तर पर आगे बढा रहे है. उनके विचारो की यह सरकार है. आज जो बालासाहेब ठाकरे का नाम लेते है उनका वोट शेअर 42 प्रतिशत और हमारा 48 प्रतिशत है. जनता हमारे साथ है, ऐसा दावा भी शिंदे ने किया. जहां उनकी जीत हुई वहां की ईवीएम बराबर थी, ऐसा कहते है और जहां पराजय मिली वहां गडबडी होने की बात कहते है. रवींद्र वायकर की जीत के कारण वे लोग परेशान हो गए है. गिरे तो भी टांग उपर ऐसी उनकी अवस्था है, ऐसी टिप्पणी भी शिंदे ने की. सच्चे शिवसैनिको का कल वर्धापन दिन है और उसका जल्लोष किया जाएगा, ऐसा भी शिंदे ने कहा.