महाराष्ट्र

30 लाख छात्रों को 20 रुपए में बीमा सुरक्षा

उच्च शिक्षा विभाग का फैसला

मुंबई/दि.18– राज्य के 30 लाख महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को केवल 20 रुपए में बीमा सुरक्षा दी जाएगी. यह फैसला उच्च व तकनीकी विभाग ने लिया है. उपचार के लिए 5 लाख तक की बीमा सुरक्षा दी जाएगी. इसके लिए विद्यार्थी जीवन/दुर्घटना बीमा योजना शुरु की जाएगी. इस योजना का प्रस्ताव उच्च शिक्षा संचालक डॉ. शैलेंद्र देवलाणकर ने रखा है.

यह योजना विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य नहीं होगी. हर किसी विद्यार्थी ने हर वर्ष 20 रुपए भरे तो उसको एक लाख रुपए का बीमा कवच मिलेगा. विद्यार्थी की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिवार को तत्काल एक लाख रुपए की मदद दी जाएगी. विद्यार्थी ने हर वर्ष 62 रुपए भरे तो 5 लाख रुपए का बीमा कवच दिया जाएगा. यदी कोई विद्यार्थी जख्मी हो गया तो उसका कम से कम 1 लाख रुपए और अधिक से अधिक 5 लाख रुपए तक मुफ्त में उपचार कराया जाएगा. इसके पूर्व भी राज्य में कुछ विश्वविद्यालयों ने बीमा योजना शुरु की थी. उसके लिए अलग-अलग बीमा किस्ते भरनी पडती थी. नियम-शर्ते भी भिन्न थी. अब यह योजना राज्य स्तर पर चलाई जाएगी और इसकी सभी त्रुटियां दूर की गई है. कक्षा 12वीं के बाद के सभी पाठयक्रमों के सभी गैरकृषि महाविद्यालयों व महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. सामान्य रुप से सभी विद्यार्थियों के लिए यह योजना लागू की जाएगी. अभिभावकों की आय इसमें कोई रुकावट नहीं होगी.

* कम दर में एकसूत्री बीमा योजना
अब तक राज्य स्तर पर विद्यार्थियों के लिए कोई भी बीमा योजना नहीं थी. अब एकसूत्री बीमा योजना काफी कम दर में लाई गई है. इसका लाभ लाखों विद्यार्थियों को होगा.
– चंद्रकांत पाटिल,
मंत्री उच्च व तकनीकी शिक्षण

Back to top button