महाराष्ट्र

शिर्डी में साई भक्तों के लिए पांच लाख का बीमा कवर

शिर्डी/दि.31– साईं बाबा संस्थान ने साईबाबा के दर्शन के लिए शिर्डी आने वाले श्रद्धालुओं को पांच लाख रुपए तक का बीमा कवरेज देने का निर्णय लिया है. ट्रस्ट के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर ने गुढी पाडवा के दिन यह घोषणा की. यह योजना रविवार से शुरु कर दी गई है.
योजना का लाभ उठाने के लिए श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आने से पहले साईं संस्थान की अधिकृत वेबसाइट (https://www.sai.org.in/) पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. घर से निकलने के बाद और साई मंदिर में दर्शन से पहले यदि कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो भक्त या उसके परिवार को पांच लाख रुपए तक का बीमा कवरेज मिलेगा. सीईओ गोरक्ष गाडिलकर ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि, वे दर्शन के लिए घर से निकलने से पहले वेबसाइट पर पंजीकरण कराएं.

Back to top button