अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

घरफोडी करने वाली अंतरराज्यिय टोली का फर्दाफाश

3 आरोपी हुए मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

अलीबाग/दि.18 – निर्जन इलाकों में घरों की रेकी करते हुए सेंधमारी व चोरी करने वाली अंतरराज्यिय टोली को रायगड पुलिस ने खोज निकालने में सफलता हासिल की है. जिसके तहत अपराध अन्वेशन विभाग ने मध्यप्रदेश के दुर्गम इलाके से तीन आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है और उनके पास से 9 लाख 35 हजार रुपए मूल्य का माल बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक विगत 27 जुलाई को रोहा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भुवनेश्वर परिसर स्थित एक निर्जन बंगले में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने 30 तोले सोना व आधा किलो चांदी के आभूषण व बर्तन चुरा लिए थे. इस मामले की जांच करते हुए अलीबाग पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरु की थी. पश्चात चोरी की वारदात में शामिल आरोपी मध्यप्रदेश के धार जिला अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र में रहने की जानकारी मिली. पश्चात पुलिस के पथक ने मध्यप्रदेश जाकर कैलास कमरु डावर (26), निहालसिंह गोवनसिंह डावर (40) तथा सोहवत इंदरसिंह डावर (36) को गिरफ्तार किया.

Back to top button