महाराष्ट्र

उम्मीदवारों के संपत्ति विवरण में रोचक जानकारी आ रही सामने

लोकसभा चुनाव

अर्चना पाटिल सबसे अधिक स्वर्णसंपन्न उम्मीदवार
* सूची में पहला स्थान
छत्रपति संभाजीनगर/दि.23-लोकसभा चुनाव आवेदन के साथ दिए संपत्ति के विवरण में किस उम्मीदवार के पास कितना सोना है, इसकी रोचक जानकारी अब सामने आ रही है. अब तक प्राप्त उम्मीदवारी आवेदन में सुवर्णसंपन्न महिला उम्मीदवारों की सूची में उस्मानाबाद की उम्मीदवार अर्चना पाटिल का पहला नंबर लगा है. उनके पास साढे तीन किलो से अधिक सोना है. बारामती की प्रतिस्पर्धी सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले के पास भी भरपूर सोना-चांदी है. उम्मीदवारों की संपत्ति के बढते आंकडे उपलब्ध हो रहे है. वैसे तो हमेशा आलिशान गाडी में घूमने वाले नेता आम लोगों के साथ चाय पिते, पुरी-सब्जी अथवा खिचडी खाते हुए दिख रहे है. इसके बावजूद शपथ-पत्र के कारण उनकी अमीरी छिपी नहीं.

उस्मानाबाद में अजित पवार गुट की उम्मीदवार अर्चना राणाजगजितसिंह पाटिल की संपत्ति 1 करोड 31 लाख 21 हजार 500 रुपए है. इसमें 3 किलो 639 ग्राम सोना है. सुनेत्रा पवार के पास डेढ किलो ज्यादा सोना, 21 किलो चांदी और 28 कैरेट हीरे के आभूषण है. सुप्रिया सुले के पास भी एक किलो 927 ग्राम सोना है. अब तक पंकजा मुंडे, भारती पवार, हीना गावीत, स्मिता वाघ के नामांकन नहीं मिले है. उनके विवरण पत्र में भी सोने की चमक दिख सकती है.

* राणे के पास पत्नी से ज्यादा सोना
जमीन, सोना और आभूषण का प्रेम रहने वाले परिवार के रूप में नारायण राणे का नाम अग्रक्रम से लेना होगा. उनके शपथ पत्र में संयुक्त हिंदू परिवार के नाम से चार किलो 590 ग्राम सोना दिखाया है. जबकि खास बात है कि, शपथ पत्र नुसार राणे के पास दो किलो 553.23 ग्राम और उनकी पत्नी के पास एक किलो 891 ग्राम सोना है.

* हेमामालिनी के पास 33 करोड के गहनें
उत्तर प्रदेश के मथुरा की सांसद व भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी ने उनके शपथ पत्र में उनके पास के सोने के आभूषणों की कीमत 33 करोड 39 लाख 292 बतायी है. उनकी कुल संपत्ति 297 करोड रुपए होकर उसमें 15 प्रतिशत से बढोतरी देखी गई है.

Related Articles

Back to top button