* विश्व बैंक से 2300 करोड का करार
* युवाओं को जल्द मिलेगी जॉब
अमरावती/दि.21– अमरावती के आईटीआई को उन्नत करने की तैयारी शुरु कर ली गई है. इसे इंटरनैशनल केंद्र के रुप में विकसित किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए बताया गया कि, नागपुर, पुणे, नाशिक के भी आईटीआई को उन्नत किया जा रहा है. राज्य सरकार ने 50 हजार युवकों को खास प्रशिक्षण देने की सोच रखी है. उसके लिए विश्व बैंक से 2300 करोड रुपए का अनुबंध हुआ है. इस राशि से आईटीआई में नये उपकरण लाये जाएंगे. युवाओं को 100 दिनों में शानदार प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा.
* एआई से 10 हजार को प्रशिक्षण
कौशल्य और नवाचार विभाग ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के अपेक्षानुसार 100 दिनों का कार्य प्रारुप तैयार किया है. जिसके अनुसार कार्यालय की सुख-सुविधा और क्षेत्रीय कार्यालयों के दौरे आदि का समावेश है. मायक्रोसॉफ्ट की सहायता से कौशल्य विद्यापीठ में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे युवाओं को जॉब आसानी से उपलब्ध होगी. आखिर सरकार को रोजगार का आंकडा बढाना है.
* 1.10 लाख युवाओं को प्रशिक्षण
फडणवीस सरकार ने व्यवसाय, शिक्षा व प्रशिक्षण संचालनालय के माध्यम से 500 विविध कोर्सेस वीडियोज ऑनलाइन उपलब्ध करने की तैयारी की है. 1 हजार शालाओं में व्यवसाय मार्गदर्शन शिविर लिये जाएंगे. विश्व बैंक के साथ हुए अनुबंध के अनुसार आईटीआई की श्रेणी विकसित की जाएगी. आईटीआई के कौशल्य विकास केंद्रों से 1 लाख 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसी प्रकार जल्द ही प्रदेश में 100 रोजगार सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे.