महाराष्ट्र

आंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में 24 प्रतिशत वृद्धि

कोरोना के बाद तेजी से बदली स्थिति

* घरेलू यात्रियों की संख्या भी बढी
मुंबई./दि.8 – कोरोना के निर्बंध घटने के बाद 27 मार्च से भारतीय एयर लाईन्स की अंतर्राष्ट्रीय उडाने फिर शुरु हो गई. इससे भारतीय एयर लाईन्स से सफर करने वाले आंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में वृद्धि होकर यह संख्या 22 लाख पार हो गई है. यह संख्या कोरोना काल से पहले मई 2019 से 24 प्रतिशत अधिक है. हालांकि घरेलू एयर ट्रैफिक कोविड पूर्व मुकाबले में 7 प्रतिशत कम दर्ज हुआ.
एक रिपोर्ट के अनुसार अब घरेलू उडानों का संचालन सामान्य हो रहा है. जिसे देखते हुए वर्ष 2022-23 में पैसेंजर ट्रैफिक में तेजी से सुधार की उम्मीद है. दूसरी ओर जेट इंधन महंगा होने से विमानन उद्योग की रिकवरी प्रभावित रहने की संभावना है. यदि कोरोना की नई लहर आयी, तो फिर एक बार विमानों की उडाने प्रभावित होकर जोखिम बढ सकती है, ऐसा इक्रा की वॉईस प्रेसिडेंड और सेक्टर हेड सुप्रीय बैनर्जी ने बताया. भूराजनैतिक मुद्दों से बढी एटीएफ की कीमते भी इंड्रस्टी के लिए चुनौति बनी है.

Related Articles

Back to top button