देखरेख दुरुस्ती के नाम पर महावितरण द्वारा जांच
लगातार 6 घंटे बिजली आपूर्ति खंडीत
अमरावती/दि.21– देखरेख और दुरुस्ती के नाम पर महावितरण द्वारा दोपहर में लगातार 6 घंटे बिजली आपूर्ति बंद किए जाने से शहर के नागरिक ग्रीष्मकाल के इस मौसम में परेशान हो गए है. मानसून के पूर्व काम के लिए बिजली आपूर्ति खंडीत की जाती रही तो भी बिजली के अभाव में शहरवासियों को पेयजल से वंचित रहने की नौबत आ गई है.
शहर में हर एक दिन बाद जलापूर्ति की जाती है. सोमवार को जिस परिसर में जलापूर्ति की गई उस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रखी गई थी. बिजली के अभाव में अनेक बस्तीयों में लोगों को अपने घरो में पानी भी भरते नहीं आ सका. अनेक अपार्टमेंट में विद्युत मोटर बंद रहने से पानी उनके टंकी तक पहुंच नहीं सका. जीवन प्राधिकरण और महावितरण में समन्वय न रहने से अनेक क्षेत्र के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पडा. भीषण गर्मी और उमस के कारण पहले से ही नागरिक परेशान है. ऐसे में बिजली आपूर्ति 6 से 7 घंटे खंडीत होती रहने से महावितरण कंपनी नागरिको के संयम की परीक्षा लेते रहने की प्रतिक्रिया मिल रही है. बिजली के अभाव में राशन दुकान से बैंक शाखा तक विविध कामो के लिए नागरिक घंटो कतार में खडे रहते है. पिछले कुछ माह से अमरावती सहित संपूर्ण विदर्भ में सूरज आग उगल रहा है. ग्रीष्मकाल और उसके बाद तत्काल शुरु होनेवाले मानसून को देखते हुए बिजली ग्राहको को असुविधा का सामना न करने के लिए महावितरण यंत्रणा काम में लगी हुई है. पेडो की बढती टहनियां विद्युत प्रवाहित तार पर लटकती रहती है. यह टहनियां कुछ स्थानों पर तार पर घर्षण करती है. जिससे विद्युत यंत्रणा को क्षति पहुंचती है. बिजली की लाईन में तारो में आई लटकन को टाईट करना, दो खंबो के बीच लटक रहे तारो को खिंचना, सभी पोल और उसका तनाव सुनिश्चित करने का काम भी शुरु किया गया है. विद्युत उपकेंद्र के ट्रान्सफार्मर में तेल का स्तर बराबर रखने तथा सिलिका जेल बदलना, ट्रान्सफार्मर का अर्थींग मजबूत करना, पोल वितरण पेटी, फिडर पिलर्स, मिनी फिडर पिलर्स आदि सभी के अर्थींग व्यविस्थत करने का काम भी शुरु किया गया है. इसके अलावा विद्युत पोल और तार के मजबूतीकरण, तार बदलना, पुराने फिडर पिलर में इंशुलेशन स्प्रे मारना तथा बारिश का पानी जमा होनेवाले परिसर के फिडर पिलर की उंचाई बढाना, बैटरी चार्जिंग, फ्युज बदलना आदि विविध काम सभी तरफ बडी संख्या में शुरु रहने से नागरिकों को महावितरण का सहयोग करने का आवाहन किया गया है. लेकिन यह काम करते समय नागरिको को परेशानी न होने बाबत महावितरण द्वारा सावधानी बरतने की अपेक्षा नागरिक व्यक्त कर रहे है.
* दुरुस्ती के लिए विद्युत आपूर्ति बंद करना जरुरी
देखरेख और दुरुस्ती के काम के लिए संपूर्ण फिडर बंद करना पडता है. मानसून के पूर्व तकनीकी कामों के लिए 5 से 6 घंटो की अवधि लग सकती है. इस कारण बिजली आपूर्ति खंडीत करना अनिवार्य है.
– सुनील शिंदे, अधीक्षक अभियंता, महावितरण.