मुंबई /दि. 3– महाविकास आघाडी सरकार के दौरान तत्कालीन विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे को गिरफ्तार करने की योजना थी. इस तरह के आरोप विधान परिषद में भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने लगाए थे. इस संबंध में दरेकर ने एक पेन ड्राइव सदन में सबूत के तौर पर पेश किया था. अब इसको लेकर राज्य सरकार के गृह विभाग ने एक शासनादेश जारी कर इस मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने का फैसला किया है. गृह विभाग ने मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त सत्यनारायण चौधरी की निगरानी में एसआईटी गठित कर दी है. एसआईटी को बहुत जल्द इस मामले की रिपोर्ट सरकार को सौंपने को कहा गया हैं. राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी किए गए शासनादेश के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की योजना बनाई गई थी. राज्य में महायुति सरकार बनने के बाद भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने यह मामला विधान परिषद में उठाया था और इस मामले से संबंधित सबूत विधान परिषद को सौंपा था. अब फडणवीस सरकार ने इस मामले की गहन जांच के लिए सत्यनारायण चौधरी के अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन को मंजूरी दी है. इस कमेटी में पुलिस उपमहानिरीक्षक राजीव जैन, पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढबले और एसीपी आदिकराव पोल शामिल है.