राज्य में ओबीसी, वीजेएनटी संवर्ग में जांच होगी गतिमान
सभी जाति पडताल समितियों को मिलें अध्यक्ष

मुंबई/दि.27-कुछ साल पूर्व चयन श्रेणी मिलने पर भी पदोन्नति व पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहने वाले राज्य के 60 अतिरिक्त जिलाधिकारियों को पदोन्नति देकर उनकी तत्काल पदस्थापना करने का निर्णय राज्य सरकार ने सोमवार को लिया. राज्य की सभी जाति पडताल समिति पर अब अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राजस्व विभाग में सेवा वरियता सूची 2 जनवरी 2025 को प्रकाशित की. विविध कारणों से यह सूची लगभग तीन साल लंबित थी. इसके बाद तुरंत चयन सूची और 26 फरवरी को 60 अधिकारियों को पदोन्नति देकर उनकी नियुक्ति भी की गई. इनमें से 29 अधिकारियो को जिलास्तरीय जातिपडताल समिति के अध्यक्ष के रूप में पदस्थापना दी गई, यह जानकारी राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दी. जाति पडताल समिति अध्यक्षों के यह 29 पद कुछ वर्षों से रिक्त थे. यह पद अब भरने से जाति पडताल समिति के पास लंबित ओबीसी, वीजेएनटी और एनटी संवर्ग के कई प्रकरण शीघ्रता से हल होंगे.
* 12 स्थानों पर अतिरिक्त जिलाधिकारी
जातिपडताल समिति अध्यक्ष नियुक्ति के बाद राज्य में 12 स्थानों पर अतिरिक्त जिलाधिकारी पदों पर नियुक्त की गई. तथा सरकार के विविध आस्थापना पर 18 स्थानों पर अतिरिक्त जिलाधिकारी पदों पर अधिकारियों की नियुक्तियां की गई है.