
-
मुंख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा
मुंबई/दि.३ – राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में सोमवार को मैग्नेटिक महाराष्ट्र २० इस महत्वकांक्षी उपक्रम अंतर्गत बडे कदम उठाए गए. सह्याद्री अतिथिगृह में हुए कार्यक्रम में ३४ हजार ८५० करोड रुपए के निवेश के संदर्भ में हस्ताक्षर किए गए. इस निवेश से २३ हजार १८२ रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. एमआयडीसी व १५ कंपनियों करार किया है. जापान की मित्सुबुशी इलेक्ट्रानिक मीडिया ४९० करोड,भारत के ब्राइट सिनो होल्डिंग में १८०० करोड, स्पेन की मंत्रा डेटा सेंटर १ हजार १२५ करोड तथा आदानी इंटरप्राइजेज ५ हजार करोड का निवेश करेगी.
इसके अलावा नेक्सट्रा कंपनी ढाई हजार करोड तथा इंग्लैंड की कोल्ट कंपनी ४ हजार ४०० करोड का निवेष करेगी. लॉजिस्टीक पार्क डेटा सेंटर, रसायन इलेक्ट्रीकल्स, ईधन, तेल, वायु, इन क्षेत्रों में यह निवेश किया जाएगा. प्रत्येक कंपनी में ३०० से ढाई हजार रोजगार के साधन उपलबध होंगे ऐसा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा. अभी केवल सामन्जस्य करार की शुरुआत हो चुकी है. और ३५ हजार करोड का निवेश हुआ है. यह महत्वपूर्ण बात है जल्द ही १ लाख करोड से अधिक निवेश राज्य में होगा ऐसा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा.