औरंगाबाद/दि.२४ – औरंगाबाद शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुक्रवार को पुलिस ने आइपीएल सट्टा रैकेट का पर्दाफाश किया है. जिसमें सात महिला शिक्षिकाओं का भी समावेश होने की जानकारी है. इस सट्टा मामले में पुलिस ने ११ लोगों को हिरासत में लिया है.
औरंगाबाद में सट्टा खेलने के लिए एक छोटा कॉल सेंटर बनाया गया था. इस सेंटर में शिक्षिकाएं काम कर रही थीं, इसके लिए उनको महिने के सात हजार रुपए वेतन दिया जा रहा था. लोगों से गुगल पे अथवा अन्य माध्यमों से पैसे लेकर भाव बताने की जिम्मेदारी उन पर थी. औरंगाबाद से चलनेवाले रैकेट से आइपीएल सट्टेबाजों का करोडों रुपयों का कारोबार होने की जानकारी पुलिस जांच में सामने आयी है. इस मामले में पुलिस को पता चला है कि १८ आरोपी यह कॉल सेंटर चला रहे थे. इनमें से शिक्षिकाओं को छोड़कर अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.