
* आरोपी से नकद राशि, मोबाइल सहित सवा लाख रुपए का माल जब्त
बुलढाणा /दि.26– फिलहाल बुलढाणा सहित संपूर्ण देश में आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की धूम शुरु है. ऐसे में अब प्लेऑफ मेें स्थान मिलने के लिए सभी टीमों में कांटे की टक्कर हो रही है. इस कारण सभी मुकाबले रोमांचक हो रहे है. क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता है. ऐसा ही उत्साह आईपीएल पर सट्टा खेलने वालों में भी दिखाई दे रहा है. इसके लिए यह स्पर्धा यानि बडा जेटपॉट साबित हो रहा है. बुलढाणा जिले के चिखली शहर में पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 हजार रुपए नकद, 2 मोबाइल और बुलेट सहित सवा लाख रुपए का माल जब्त किया है.
बुलढाणा जिले का खामगांव और चिखली शहर आईपीएल सट्टे का बडा केंद्र है. इस पृष्ठभूमि पर चिखली शहर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैच के दौरान सट्टेबाजी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक अशोक लांंडे के नेतृत्व में चिखली थाना क्षेत्र में सट्टेबाजी पर बडी कार्रवाई की गई. इस प्रकरण में दो सटोरिए गिरफ्तार किये गये. जबकि दो फरार हो गये. शुक्रवार 25 अप्रैल की रात चन्नई सुपर किंग और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया. इस दौरान यह कार्रवाई की गई.
* बुलेट से ऑन रोड सेवा
चिखली शहर परिसर में दोनों आरोपी बुलेट का इस्तेमाल कर ऑन रोड रहते सट्टा लगाने की गोपनीय जानकारी अपराध शाखा को मिली थी. इस कारण सहायक निरीक्षक संजय मातोंडकर के नेतृत्व वाले दल ने सटोरियों का पीछा किया. गांधी नगर में बुलेट पर घुमते इन दोनों सटोरियों को पुलिस के दल ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किेये गये आरोपियों के नाम चिखली निवासी मोहीज खान मोहम्मद खान और अंकुश कायस्थ है. दोनों आरोपी देशमुख और धंदर नामक सटोरियों के संपर्क में थे, ऐसी जानकारी प्राथमिक जांच में समाने आयी है. देशमुख और धंदर फरार है. आरोपियों से दो मोबाइल, उसमें के कुछ स्क्रीन शॉर्ट, 15 हजार रुपए नकद, चिट्ठी और बुलेट सहित कुल सवा लाख रुपए का माल जब्त किया है. चिखली पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.