मुंबई/हिं.स. दि.३० – फोन टैपिंग मामले की छानबीन कर रही मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को एक बार फिर समन भेजा है. इस बार उन्हें 3 मई तक हाजिर रहने को कहा गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्ला को दूसरी बार समन भेजे जाने की पुष्टी की है. इससे पहले शुक्ला को 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए अपने मुंबई स्थित घर पर सुबह 11 बजे मौजूद रहने को कहा गया था. शुक्ला फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैदराबाद में केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरपीएफ) की अतिरिक्त महानिदेशन के पद पर तैनात है.
-
शुक्ला को गवाह बना सकती है सीबीआई
गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपो की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले में रश्मि शुक्ला को गवाह बना सकती है. सीबीआई ने हैदराबाद जाकर शुक्ला का बयान दर्ज किया है. बता दें कि शुक्ला ने फोन टैपिंग के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर दावा कया था कि सरकारी अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग के खेल में दलाल सक्रिय है. कई अधिकारियों ने उनसे तबादले के लिए संपर्क किया है. भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने ट्वीट कर दावा किया है कि आईपीएस शुक्ला ने सीबीआई के पूछताछ के दौरान अनिल और एक बडे नेता के साथ उनके चेले चपाटो का नाम लिया है. बता दे कि इस मामले में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और मौजूदा मंंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब आरोपो के घेरे में है. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने देशमुख पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है जबकि और एंटीलिया और मनसुख हिरेन हत्या मामले में गिरफ्तार वाझे का दावा है कि परब ने भी उससे बीएमसी के ठेकेदारों से वसूली करने को कहा था.