महाराष्ट्र

आईआरसीटीसी का पूर्व नियोजित टूर्स रद्द

मुंबई /दि.25- पहलगाम के आतंकवादी हमले के बाद आईआरसीटीसी ने शुक्रवार 25 अप्रैल के बाद का पूर्व नियोजित जम्मू-कश्मीर टूर स्थगित कर दिया है. सुरक्षा संस्था की तरफ से हरी झंडी मिलने पर उसे पूर्ववत किया जाएगा, ऐसा अधिकारियों ने कहा.
आईआरसीटीसी की तरफ से ‘जन्नत-ए-कश्मीर विथ वैष्णोदेवी दर्शन’, ‘कश्मीर-द-पैराडाइज ऑन अर्थ’, ‘अतुल्य भारत’ आदि विविध कश्मीर टूर का आयोजन किया जाता है. लेकिन हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सावधानी के उपाय के रुप में जम्मू कश्मीर का यह टूर स्थगित किया गया है. इसके पूर्व आरक्षण के यात्रियों को टूर रद्द करना रहा, तो उन्हें पूरे पैसे वापिस दिये जाएंगे, ऐसा आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने कहा है.

Back to top button