महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई में निर्माणाधीन इमारत की लोहे की मचान ढही, तीन की मौत

बोरीवली परिसर की घटना

मुंबई/दि.12– मुंबई के बोरीवली परिसर में एक निर्माणाधीन इमारत की लोहे की मचान ढहने से तीन कामगारों की मृत्यु हो गई. जबकि एक मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया. उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है.

जानकारी के मुताबिक बोरीवली पश्चिम के कल्पना चावला चौक में सोनीवाडी की एक इमारत में यह दुर्घटना हुई. यहां एक 24 मंजिला इमारत का निर्माण शुरु था. 16 वीं मंजिल पर कामकाज के लिए एक लोहे की मचान खडी की गई थी. इस मचान पर खडे रहकर कामगार काम कर रहे थे. लेकिन दोपहर 1.15 बजे के दौरान यह लोहे की मचान अचानक ढह गई. इस कारण मचान पर खडे कामगार लोहे के पाईप के ढेर के नीचे दब गए. पाईप के नीचे दबे कामगारों को तत्काल बाहर निकालकर शताब्दी अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन उसके पूर्व ही तीन कामगारो की मृत्यु हो गई. एक कामगार की हालत गंभीर है. उसे बचाने के प्रयास डॉक्टरो द्वारा किए जा रहे है.

Back to top button