भंडारा की पुलिस पाटिल भर्ती प्रक्रिया में गडबडी
हाईकोर्ट ने मांगा भर्ती का मूल रिकॉर्ड और जांच रिपोर्ट
नागपुर/दि.9-भंडारा उप विभाग के पुलिस पाटिल भर्ती में गडबडी होने से शारदा बुधे सहित 10 उम्मीदवारों ने मुंबई हाईकोर्ट के नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की है. कोर्ट ने सोमवार को याचिका के प्राथमिक मुद्दे को ध्यान में लेकर राज्य सरकार को एक सप्ताह में भर्ती का मूल रिकॉर्ड और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
याचिका पर न्यायमूर्तिद्वय नितिन सांबरे व अभय मंत्री के समक्ष सुनवाई हुई. भंडारा उपविभाग में 48 पुलिस पाटिल की भर्ती करने के लिए विज्ञापन दिया गया था. उम्मीदवारों की 80 अंकों की लिखित व 20 अंकों की मौखिक परीक्षा ली गई. मौखिक परीक्षा के लिए उपविभागीय दंडाधिकारी की अध्यक्षता में समिति स्थापित की गई थी, परंतु, समिति सदस्यों ने मौखिक परीक्षा नहीं ली. बल्कि इसके लिए अलग प्रतिनिधियों को भेजा. इन प्रतिनिधियों ने लिखित परीक्षा में अधिक अंक लेने वालों को मौखिक परीक्षा में कम तथा लिखित परीक्षा में कम अंक लेने वाले उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा में ज्यादा अंक दिए. चयन होने वाले उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा में अवैध तरीके से 18 से 19 अंक दिए गए, ऐसा याचिकाकर्ताओं का आरोप है. याचिकाकर्ता की ओर से एड.सुमेत देवपुजारी ने कामकाज देखा.