अमरावती/दि.29– जिला सामान्य अस्पताल इर्विन को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर चिकित्सा शिक्षा विभाग को सौंपा गया है. मेडिकल कॉलेज की दृष्टि से इर्विन में कुछ निर्माण कार्य भी चल रहा है. किंतु यहां की दिक्कतें कम नहीं हो रही. खबर है कि सिटी स्कैन विभाग तीन दिनों से मशीन बंद पडी है. मरीज और रिश्तेदार उसका ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.
तीन दिन पहले ट्रांसफार्मर जल जाने से इर्विन में घंटों बत्ती गुल हो गई थी. एक्सरे और सिटी स्कैन विभाग की खंडित बिजली आपूर्ति गुरूवार से शुरू की गई. परंतु केवल एक्सरे निकालने का काम हो सका. स्केन मशीन बंद होने से मरीजों को दिक्कत हुई. घंटों अनेक रूग्ण और उनके नातेदार विभाग में मशीन दुरूस्त होने का, शुरू होने का इंतजार करते रहे.
दुर्घटना होने से इर्विन अस्पताल में आए. यहां एक्सरे निकालने कहा गया. उसके बाद सिटी स्कैन के लिए कहा गया. दोपहर 1 बजे से विभाग में बैठे हैं. पहले कुछ वायरिंग की खराबी बताई गई. जिसे दुरूस्त करने की बात हुई. दो घंटे तक कुछ नहीं हुआ. इंतजार करते रहे.
– जगन यावले, मरीज, घाटलाडकी