महाराष्ट्रमुख्य समाचार

क्या कानून के हाथ अब इतने लंबे हो गये?

सांसद संजय राउत का ट्विटर पर केंद्र सरकार से सवाल

मुंबई/दि.13– विगत दिनोें भाजपा नेता आशिष शेलार द्वारा मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर को लेकर दिये गये बयान के चलते अब एक बार फिर भाजपा व शिवसेना नेता आमने-सामने हो गये है और दोनों ओर से जमकर बयानबाजी करते हुए आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे है. इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्य सरकार की आलोचना करनेवाले भाजपा नेताओं के लिए एक आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया था. जिस पर भाजपा द्वारा अपनी कडी आपत्ति दर्ज करायी गई थी. साथ ही अब इसे लेकर देश की राजधानी नई दिल्ली में सांसद संजय राउत के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. जिसके बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए संजय राउत ने केंद्र सरकार से जानना चाहा कि, क्या इस कानून के हाथ इतने लंबे हो गये कि, मुंबई के किसी मामले को लेकर दिल्ली में अपराध दर्ज होने लगे.
अपने द्वारा भाजपा नेताओं को लेकर प्रयोग में लाये गये शब्द पर अडे रहते हुए शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत ने कहा कि, इस विषय को लेकर जिसे जो शिकायत दर्ज करानी है, वह करवा सकता है. राउत ने भाजपाईयों को अशिक्षित व अनाडी बताते हुए कहा कि, इन लोगोें द्वारा हिंदी भाषा को लेकर काफी आग्रह किया जाता है. किंतु यदि राष्ट्रभाषा के भी कुछ शब्दकोष देखे जाये, तो उनके द्वारा प्रयोग में लाया गया शब्द गलत नहीं है, बल्कि ‘उस’ शब्द का अर्थ बेवकूफ व मूर्ख होता है और उस शब्द को लेकर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही भाजपाईयों ने साबित कर दिया कि, उनके बारे में कहा गया शब्द बिल्कुल सही था. साथ ही सांसद संजय राउत ने इस मामले की तुलना फिल्म अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत के मामले से करते हुए कहा कि, उस समय भी मुंबई में घटित घटना को लेकर पटना पुलिस द्वारा अपराध दर्ज किया गया था. यानी मोदी सरकार के कार्यकाल में कानून के हाथ काफी लंबे हो गये है.

Related Articles

Back to top button