ईश्वरसिंह ठाकुर युवा आदर्श पत्रकार पुरस्कार से सम्मानित

खामगांव /दि.16- जलगांव खानदेश गांव के यावल के टीएन हेल्थ मल्टीपर्पज सोसायटी की तरफ से रविवार 13 अप्रैल को जलगांव अल्पबचत भवन में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस समारोह में दैनिक भास्कर खामगांव के ब्यूरो चीफ ईश्वरसिंह धनसिंह ठाकुर को पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. एपीजे अब्दूल कलाम आदर्श युवा पत्रकार पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया.
ईश्वरसिंह ठाकुर यह पिछले 15 साल से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत है. वह विविध सामाजिक कार्य में शामिल रहते है. वर्ष 2016 में आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार के बच्चों को कोचिंग क्लास के जरिए नि:शुल्क शिक्षा तथा पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कर देने में सहयोग किया. जिसमें 11 वीं और 12 वीं में शिक्षा लेने वाले सायंस, कला तथा वाणिज्य के 92 विद्यार्थियों का समावेश था. साथ ही विविध माध्यम से हमेशा गरीब व जरुरतमंदों को सहायता करते रहते है. इसके पूर्व ईश्वरसिंह ठाकुर को पुणे, चंद्रपुर, गडचिरोली, संभाजी नगर, जलगांव खानदेश, शिर्डी आदि स्थानों पर पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसी को देखते हुए टीएन मल्टीपर्पज सोसायटी यावल की तरफ से उन्हें युवा आदर्श पत्रकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वे अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता को देते है. पुरस्कार प्राप्त होने पर ईश्वरसिंह ठाकुर का विविध स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है.