अकोलामहाराष्ट्र

आईटी इंजीनियर को 28 लाख रुपए से ठगा

खामगांव/दि. 17– शहर के एक आईटी इंजीनियर को जालसाजो ने ऑनलाईन 28 लाख रुपए का चुना लगा दिया. बुलढाणा साईबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक शहर के घाटपुरी नाका परिसर के आर.के. संकुल निवासी अभिषेक अशोक कलंत्री (35) नामक आईटी इंजीनियर के मोबाइल पर 12 जून को अज्ञात ने कॉल किया. उसने डीएचएल सर्विस कंपनी में संदेहास्पद पार्सल आने की बात कही. साथ ही मुंबई नार्केटिक कंट्रोल रुम में शिकायत करने की बात कही. इसके लिए स्कायपे मोबाइल ऍप का इस्तेमाल करने के लिए कहा. तब अभिषेक ने स्कायपे ऍप डाऊनलोड किया. अज्ञात व्यक्ति ने कलंत्री से इस ऍप की स्क्रीन शेअर करने के लिए कहा और इसके द्वारा कलंत्री के मोबाइल पर ऑनलाइन कब्जा कर अभिषेक कलंत्री के खाते से 18 लाख 15 हजार 246 रुपए दूसरे खाते में ट्रान्सफर कर लिए. इतना ही नहीं बल्कि इस जालसाज ने अभिषेक के क्रेडीट कार्ड से 10 लाख रुपए का कर्ज भी ले लिया और यह रकम भी अन्य खाते में ट्रान्सफर कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button