महाराष्ट्र
कोरोना की अगली लहर रोकने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना जरुरी : उद्धव
मुंबई/दि.5 – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि, कोरोना की तीसरी, चौथी और उसके बाद आने वाली लहरों को रोकने और लोगों के इलाज के लिए राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा. दरअसल, पेटीएम फाउंडेशन की ओर से राज्य में ऑक्सीजन निर्माणस सयंत्र, ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन और टीकाकरण के लिए राज्य सरकार को सहयोग किया जाएगा. इसके मद्देनजर मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि, ऑक्सीजन अब दवाई बन गई है. राज्य में ऑक्सीजन का निर्माण 1500 मीट्रिक टन तक बढाने की योजना है. मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने कहा कि, महाराष्ट्र को ऑक्सीजन उपलब्धता में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन ऑक्सीजन उपलब्धता मेें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन के प्रयास किए जा रहे हैं.