महाराष्ट्र

महिला विधायक को हटाकर उनकी सीट पर चुनाव लडना उचित नहीं

राकांपा अध्यक्ष ने किया प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर पलटवार

मुंबई/दि.16 – प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को लेकर दिए गए बयान पर सोमवार को जलसंधारण मंत्री जयंत पाटील ने पलटवार किया है. पाटील ने कहा कि चंद्रकांत ने कोल्हापुर के बजाय पुणे के कोथरूड सीट पर भाजपा की तत्कालीन विधायक मेधा कुलकर्णी को हटाकर उस सीट से साल 2019 में विधानसभा चुनाव लडा. उन्होंने कहा कि चंद्रकांत का एक महिला विधायक को हटाकर अपने अधिकार का इस्तेमाल करके उनकी सीट पर चुनाव लडना पुरूषार्थ है क्या?
सांगली में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि चंद्रकांत को अपने जिले को छोडकर दूसरे जिले में जाकर चुनाव लडना पडा. उन्होंने उस सीट से चुनाव लडा, जिसको एक महिला विधायक ने अपने कामों के जरिए अपने पक्ष में माहौल तैयार किया था. पाटील ने कहा कि चंद्रकांत को अपनी पार्टी को टिकाए रखने की चिंता सता रही है. इसलिए वे बेहिसाब बोलते हैं, लेकिन उन्हें पवार के बारे में बोलना बंद करना चाहिए. वे विपक्ष के रूप में अपनी बातें बोल सकते हैं. लेकिन गलत बोलनेवालों का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करना उचित नहीं है. इसके जवाब में प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता तथा विधायक राम कदम ने कहा कि पाटील को इस बात का दुख है कि राकांपा के नेता दूसरे जिले में जाकर चुनाव नहीं जीत सकते.

Related Articles

Back to top button