एमपीएससी सहित सभी परीक्षाएं आगे बढ़ाने का लिया गया निर्णय
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी जानकारी
-
मछूआरों को भी मिलेगा विशेष सानुग्रह अनुदान
मुंबई/दि.२६– कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते हालातों को देखते हुए एमपीएससी (MPSC) सहित सभी परीक्षाएं आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी मुख्य सचिवों ने आज मंत्रिमंडल की बैठक में दी.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अनेक निर्णय लिए गए. जिसके तहत राज्य के शहरी इलाकों में स्वास्थ्य सेवा के लिए नियमित पदों की निर्मिती को मान्यता, संचालक, उपसंचालक और सहायक संचालक पदों का समावेश, राज्य के मछुआरों को मिलनेवाला विशेष सानुग्रह अनुदान को मान्यता, संचारबंदी की वजह से अतिरिक्त होनेवाले दूध में से प्रतिदिन १० लाख लीटर दूध स्वीकारना और रूपांतर योजना अक्टूबर तक चलाने की मान्यता, मुंबई मनपा को छोड़ राज्य की ८ महानगरपालिका व ७ नगरपालिका क्षेत्रों के लिए झोपड़पट्टी पुर्नवास प्राधिकरण की स्थापना करने की मान्यता, नासिक जिले के काष्टी में कृषि विज्ञान संकुल को मान्यता, उद्यान विद्या महाविद्यालय, अन्न तकनीकी महाविद्यालय, कृषि व्यवसाय व्यवस्थापन महाविद्यालय और कृषि अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी. वहीं सालाना टैक्स का भुगतान करनेवाले सार्वजनिक यातायात और मालढूलाई करनेवाले वाहनों को बीते १ अप्रैल से ३० सितंबर तक टैक्स में माफी देने का निर्णय लिया गया.