महाराष्ट्र

पति ने ही की थी दीपा गहलोत की हत्या

पुलिस जांच में सामने आयी जानकारी

* एफआईआर दर्ज, पति गिरफ्तार
नांदेड/दि.17– बाथरुम में फिसलकर सिर में चोट लग जाने के चलते पत्नी की मौत हो जाने की बात कहकर पुलिस को गुमराह करने वाले पति की करतूत का सच आखिरकार पुलिस जांच में सामने आ गया. जिसमें पता चला कि, हकीकत में पति ने ही घर की दहेलिज पर पत्नी का सिर पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया था. यह जानकारी सामने आते हुए पुलिस ने दीपा गहलोत (38) नामक महिला के पति शिवशक्ति गहलोत को हत्या के मामले में नामजद करते हुए गिरफ्तार किया है. नांदेड की विमानतल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक मुलत: अमरावती जिले के परतवाडा की रहने वाली दीपा का विवाह 6 वर्ष पहले नांदेड निवासी शिवशक्ति प्रतापसिंह गहलोत के साथ हुआ था और नांदेड स्थित अपने घर में विगत गुरुवार की रात दीपा का संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. जिसे लेकर उसके ससुराल वालों का कहना था कि, दीपा बाथरुम में फिसल गई थी और उसके सिर पर गहरी चोट लगी थी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. लेकिन शव की स्थिति को देखते हुए कुछ अलग ही अंदेशा हो रहा था. ऐसे में दीपा के भाई दिपेश सदानंद कुरोठिया ने नांदेड के विमानतल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि, दीपा को उसके ससुरालवाले हमेशा ही मायके से रुपए लाने के लिए सताया जाता था तथा मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताडित किया जाता था. इस शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया कि, दीपा को जान से मारने की नियत से बाथरुम के दरवाजे पर उसका सिर कई बार पटका गया और उसकी लातघुसों से पिटाई की गई. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. ऐसे में इस शिकायत के आधार पर विमानतल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए दीपा के पति शिवशक्तिसिंह गहलोत को गिरफ्तार करते हुए अदालत में पेश किया. जहां से उसे पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश जारी हुआ. इसी दौरान पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए फिंगर प्रिंट व फॉरेंसिक विशेषज्ञ की टीम को मौके पर बुलाया. जहां से उंगलियों के निशान व खून के सैंपल लेकर जांच हेतु भिजवाए गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button