जिन्हें हमने सिर पर बिठाया, उन्हें पैरों तले लाने में समय नहीं लगेगा
मराठा आंदोलक मनोज जरांगे ने दी सरकार व नेताओं को चेतावनी
जालना/दि.9 – जिन नेताओं को हमने ही बडा किया है, यदि वे ही हमारे खिलाफ जाने लगे, तो हमें भी उन्हें अपने पैरों तले लाने में समय नहीं लगेगा. इस आशय की चेतावनी मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल ने दी है. साथ ही कहा है कि, यदि आगामी 24 दिसंबर तक मराठा आरक्षण का मसला हल नहीं हुआ, तो मराठा क्या चीज है, यह पूरे महाराष्ट्र को समझ में आएगा.
इसके साथ ही मनोज जरांगे ने यह भी कहा कि, मराठा आरक्षण को लेकर सरकार क्या कर रही है और कितनी गंभीरता से काम चल रहा है. इसकी ओर मराठा समाज का पूरा ध्यान है. आगामी 24 दिसंबर तक हम सरकार के आश्वासन पर भरोसा रखते हुए संयम बांधकर बैठे है. लेकिन यदि 24 दिसंबर तक हमें आरक्षण नहीं मिला, तो हमारे संयम का बांध टूट जाएगा और तब शायद सरकार और महाराष्ट्र के नेताओं को यह पछतावा होगा कि, उन्होंने समय रहते इस मसले का समाधान क्यों नहीं किया था. इसके अलावा इंद्रापुर में होने वाली मंत्री छगन भुजबल की ओबीसी महा एल्गार सभा के संदीर्भ में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मनोज जरांगे ने कहा कि, सभा लेने का हर व्यक्ति को अधिकार है. लेकिन किसी ने भी जातिवाचक बयान देते हुए समाज में तनाव पैदा नहीं करना चाहिए. साथ ही मराठा आरक्षण के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहिए. यदि कोई मराठा आरक्षण के खिलाफ कुछ कहता है, तो हमारी उस पर पूरी नजर है.