मुंबई/दि.22 – जनवरी माह के पहले सप्ताह में बदरीले मौसम तथा बारिश की हल्की फुआरों का अनुभव लेने के बाद अब फरवरी माह के प्रारंभ में भी कुछ ऐसे ही अनुभवों से दो-चार होना पडेगा. ऐसी संभावना दिखाई दे रही है. भारतीय मौसम विभाग द्वारा जताये गये अनुमान के मुताबिक आगामी 5 फरवरी से महाराष्ट्र में एक बार फिर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
गुरूवार को जारी किये गये पूर्वानुमान के मुताबिक 22 से 28 जनवरी तथा 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच मध्य भारत में मौसम पूरी तरह से सूखा रहेगा. इस दौरान उत्तरी व दक्षिणी हिस्से में हल्की व मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. जिसके बाद कोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र, उत्तर महाराष्ट्र व मराठवाडा में कुछ स्थानों पर बारिश जैसे हालात बन सकते है. जिसके तहत 5 से 11 फरवरी के दौरान कोंकण क्षेत्र में ऐसा मौसम काफी तीव्र रहेगा. वहीं इसके बाद 12 से 18 फरवरी के दौरान राज्य के अन्य हिस्सों में भी इस मौसम का प्रभाव दिखाई देगा. पश्चात चौथे सप्ताह में औसत से अधिक पानी बरसने का अनुमान है. हालांकि इस पुर्वानुमान को लेकर जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा. क्योेंकि साधारण तौर पर पूर्वानुमान देते समय पहले दो सप्ताह का अनुमान काफी सटिक रहता है. पश्चात तीसरे व चौथे सप्ताह के अनुमान को लेकर कुछ संदेह रहता है. ऐसे में जनवरी माह के अंत में जब फरवरी माह के पहले दो सप्ताह को लेकर अनुमान व्यक्त किया जायेगा, तब निश्चित तौर पर कुछ कहा जा सकेगा. ऐसा मौसम विभाग का कहना है.