दसवीं की अंकपत्रिका मिलते ही आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया शुरु
राज्यभर में आईटीआई पंजीयन को बेहतर प्रतिसाद
मुंबई/दि.4 – कक्षा 10वीं के बाद व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराकर देने वाला पाठ्यक्रम के रुप में आईटीआई को देखा जाता है. इस बार राज्य में आईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया 10वीं के नतीजें घोषित होने से पहले ही शुरु हुई है, जिसे बेहतर प्रतिसाद भी मिल रहा है. कक्षा 10वीं की मार्कलिस्ट हाथ में आने के बाद ही आईटीआई प्रवेश की अगली प्रक्रिया को शुरु किया जाएगा, यह जानकारी संचालक दिगंबर दलवी ने दी है.
यहां बता दें कि बीते 2 जुलाई तक राज्य में आईटीआई के लिए तकरीबन 1 लाख 28 हजार 790 छात्रों ने पंजीयन किया था. कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने से 10वीं के बाद व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूरा कर खुद के बलबुते पर कुछ करने का छात्रों में क्रेझ दिख रहा है. मोटर मैकेनिक, डिझल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेलडर, रेफ्रिजरेशन जैसे पाठ्यक्रमों को छात्रों की ओर से प्रतिवर्ष बेहतर प्रतिसाद मिलता है.