अमरावतीमहाराष्ट्र

जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज पादुका दर्शन समारोह कल

निर्मिती पब्लिक स्कूल में आयोजन

चांदुर बाजार/दि. 2 – स्थानीय निर्मित पब्लिक स्कूल में कल सुबह 9 बजे से जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज पादुका दर्शन समारोह का आयोजन किया गया है. जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान द्वारा अनेकों सामाजिक उपक्रम चलाए जाते है. जिसमें ग्राम स्वच्छता अभियान, शैक्षणिक उपक्रम अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम की निशुल्क शाला, निशुल्क वेदपाठ शाला, रक्तदान शिविर, वैद्यकीय उपक्रम अंतर्गत निशुल्क अस्पताल, निशुल्क मरणोपरांत देहदान, वहीं निशुल्क 53 एंबुलेंस सेवा राज्य के विविध मार्गो पर 24 घंटे सतत दुर्घटनाग्रस्तों की सेवा में कार्यरत है.
संस्थान द्वारा आर्थिक दुर्बल घटक पुनर्वसन, महिला सक्षमीकरण अंतर्गत निशुल्क सिलाई मशीन का वितरण, आपदाकालिन सहायता, कानून विषयक साक्षरता शिविर, रक्तदान शिविर आदि का आयोजन किया जाता है. पश्चिम विदर्भ पीठ अंतर्गत जिले के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, भाविक, साधक, शिष्य व हितचिंतकों द्वारा कल स्थानीय निर्मिती पब्लिक स्कूल में जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज पादुका दर्शन समारोह का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर उपासक दीक्षा भी संपन्न होगी. जिसमें ज्यादा से ज्यादा भाविक उपासक दीक्षा के लिए पंजीयन करवाए और पादुका दर्शन का लाभ लें.
पादुका दर्शन समारोह में आनेवाले भाविकों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है. जिसमें सभी भाविक अपने परिवार व इस्टमित्रों सहित पधारकर लाभ लेें, ऐसा आवाहन पीठ व्यवस्थापक, पीठ समिति सदस्य, जिला सेवा समिति, तहसील सेवा समिति, जिला सेवा निरीक्षक अमरावती विनायक सवई, जिला सेवा अध्यक्ष मनोज देशमुख, प्रसिद्धी प्रमुख श्रेया डिके अमरावती, उत्सव समिति अध्यक्ष दीपक उघडे द्वारा किया गया

Back to top button