महाराष्ट्र

जय सिंघानी की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढाई

अमृता फडणवीस से जबरन वसूली का मामला

मुंबई/ दि. 9-उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से जुडे जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को सोमवार के दिन सत्र न्यायालय से राहत नहीं मिली. अदालत ने जयसिंघानी की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढा दी है.
मालाबार हिल पुलिस ने 20 मार्च के दिन अनिल और उसकी बेटी अनिक्षा के खिलाफ फडणवीस से 10 करोड रूपये की वसूली की कोशिश करने का अपराध दर्ज किया था. गुजरात पुलिस ने जयसिंघानी को 19 मार्च के दिन गोधरा से गिरफ्तार किया था. बाद में उसे मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया. जयसिंघानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी को गैर-कानूनी बताया था. उच्च न्यायालय ने उसकी याचिका खारिज कर दी थी.

Back to top button