जैन अल्पसंख्यंक आयोग के अध्यक्ष गांधी का जैन समाज व महानगर चेंबर ने किया सत्कार

अमरावती/दि.27– अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यांक महासंघ के अध्यक्ष, जैन अल्पसंख्याक आर्थिक विकास महामंडल व महाराष्ट्र चेम्बर के अध्यक्ष ललित गांधी का अमरावती आगमन पर सकल जैन सेवा संघ तथा महानगर चेम्बर की ओर से सुरेश जैन ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर सुरेश जैन, महेश कोठारी, विनोद जांगड़ा, सुशील बोकड़िया, मनोज मुणोत, सुरेश साबद्रा, अंकित चुंबले, अरविंद लुंकड आदि उपस्थित थे. उसी प्रकार अपने अमरावती दौरे के तहत ललित गांधी ने दादावाड़ी मन्दिर को भेट देकर भगवान के दर्शन किये. उसके पश्चात दादावाड़ी संस्थान के अध्यक्ष भरत प्रकाश खजांची, एड. विजय बोथरा, जैन मंदिर भाजीबाजार के अध्यक्ष लालचंद भंसाली, स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष अमृत मुथा, अम्बापेठ गुजराती स्थानकवासी संघ अध्यक्ष बिपिंन कोठारी इन सभी संस्था की ओर से शाल, श्रीफल, दुपट्टा व मोतीयों की माला पहनाकर स्वागत एवम सत्कार किया.
इस समय प्रास्ताविक विनोद जांगड़ा ने किया. इस अवसर पर एड. विजय बोथरा ने बताया कि ललित गांधी के अध्यक्ष नियुक्त होने से जैन समाज को शासन के द्वारा मिलनेवाली प्रत्येक सुविधा का जरूरतमंद लोगोको व विद्यर्थियो को ज्यादासे ज्यादा लाभ मिलेगा. इस अवसर पर दादावाड़ी संस्थान तथा समस्त जैन संस्था की ओर से उन्हें शुभेच्छा प्रदान की. दादावाड़ी संस्थान अध्यक्ष भरत प्रकाश खजांची, अमृत मुथा ने भी उन्हें शुभेच्छा प्रदान की. सकल जैन समाज के कार्याध्यक्ष व महानगर चेम्बर के अध्यक्ष सुरेश जैन ने अपने उदबोधन में शुभेच्छा देते हुए बताया कि ललित गांधी ने राज्य व केंद्र सरकार से दोनों महामंडल बनवाने में अथक प्रयास किये. आज राज्य सरकार से उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा मिला है, ये हमारे लिए सराहनीय बात है.
इस अवसर पर महेश कोठारी, बिपिन कोठारी, महेंद्र भंसाली, अनिल सुराणा, राजेन्द्र बुच्चा, अशोक बंबोरिया, पन्नालाल ओस्तवाल, संजय मुणोत, राजेश चोरडिया, मुकेश जैन, भरत भायानी, किशोर शहा, कल्पेश देसाई, अभिनंदन पेंढारी, चंचल गोलेछा उपस्थित थे. अमरावती शक्ति पीठ के शक्ति महाराज ने भी ललित गांधी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्होंने निवेदन किया कि, जैन मुनियों कि हत्या, अपघात के मामले ध्यान देकर गौ हत्या बंदी के पालन व जैन संस्कृति में बढ़ते नॉनवेज खानपान पर चिंता जताई. अन्त में आभार एड. विजय बोथरा ने व्यक्त किये.