महाराष्ट्रविदर्भ

जैन मुनी को दुपहिया वाहन ने मारी टक्कर

सौम्य सागर महाराज सहित एक अन्य जखमी

* बोरी-जिंतूर रास्तें पर हुआ हादसा
* दुपहिया सवार रास्तें पर बना रहे थे रील्स
परभणी दि.28 – जैन मुनी श्री सौम्य सागरजी महाराज और अन्य 5 जैन मुनी पैदल चलते हुए बोरी से चांदज की ओर जा रहे थे. इसी समय दो दुपहिया वाहनों पर सवार 4 युवक वीडियो रील्स बनाते हुए तेज रफ्तार से उसी ओर आ रहे थे. जिन्होंने मुनीश्री सौम्य सागरजी महाराज व उनके साथ रहने वाले सेवादार संकेत मोहारे को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें महाराज सहित उनके सेवादार गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना रविवार की शाम बोरीतांडा के पास घटित हुई. इस हादसे के बाद मुनीश्री सौम्य सागरजी महाराज घटनास्थल पर ही घायल अवस्था में दर्द बर्दाश्त करते हुए बैठे थे. वहीं हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही डॉ. विशाल परिहार व सचिव राठोड सहित कई जैन साधक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और महाराजजी सहित उनके सेवादार को जिंतूर के अस्पताल में भर्ती कराने हेतु ले जाया गया.

* अस्पताल जाने वाहन में बैठने से किया मना
– आयुर्वेदिक पद्धति से चल रहा इलाज
विशेष उल्लेखनीय है कि, अस्पताल में इलाज हेतु पहुंंचाने के लिए मुनीश्री को वाहन में बैठने हेतु कहा गया. जिससे उन्होंने विनम्रतापूर्वक इंकार कर दिया. पश्चात इस संदर्भ में उनके गुरु को जानकारी दी गई और गुरु द्बारा आदेश व अनुमति दिए जाने के बाद सौम्य सागरजी महाराज स्टे्रचर पर बैठे और भाविक श्रद्धालुओं ने स्ट्रेचर को ढकेलते हुए उन्हें जिंतूर तक लाया. जहां उन पर आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज शुरु किया गया. मुंबई निवासी डॉ. सुभाष शाह द्बारा मुनीश्री का इलाज किया जा रहा है. इस समय मुनीश्री का निवास पूर्व विधायक रामप्रसाद बोर्डीकर के आवास पर है. वहीं महाराज की सेवा हेतु प. पु. मुनीश्री वीरसागर महाराज तथा 9 अन्य जैन मुनी जिंतूर आने के लिए हिंगोली से रवाना हो गए.

Related Articles

Back to top button