महाराष्ट्र

आतंकी हमले में जलगांव के जवान यश दिगंबर देशमुख शहीद

एक साल पहले सेना में हुए थे भर्ती

जलगांव/दि.२७ – गुरुवार को कश्मीर में हुए आतंकी हमले में जलगांव जिले के चालीसगांव तहसील के पिंपल गांव के रहने वाले सेना के जवान यश दिगंबर देशमुख शहीद हो गए हैं. उनके निधन की खबर जैसे ही उनकी गांव में पहुंची पूरा गांव शोक में डूब गया है. स्थानीय लोगों ने अगले दो दिनों तक अपनी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्णय लिया है.
20 वर्षीय शहीद जवान का पार्थिव शरीर 28 नवंबर को उनके गांव पहुंचेगा. यश दिगंबर देशमुख पिछले ही साल सेना में भर्ती हुए थे. गुरुवार शाम साढे चार बजे यश के पिता को उनके पुत्र के शहीद होने की दु:खद खबर सेना द्वारा दी गई थी. इस खबर के आते ही समूचे जिले में शोक की लहर फैल गई है. यश मराठा रेजिमेंट में तैनात थे. जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के ॥रूञ्ज इलाके में सुरक्षा दल की टुकड़ी पर तीन आतंकियों ने अचानक हमला बोल दिया था. इस हमले में दो जवान शहीद हुए हैं जबकि तीन अन्य जख्मी हुए हैं. घायलों का इलाज के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है. वहीं आतंकियों को पकडऩे के लिए सेना ने इलाके की घेराबंदी की है. सेना द्वारा बताया गया है कि आतंकी मारूति कार से आए थे और उन्होंने अचानक सेना के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए. यह कायराना हमला जैश के आतंकियों द्वारा किये जाने की पुष्टि हुई है.

Related Articles

Back to top button