महाराष्ट्र

राजस्थान में भीषण दुर्घटना में जलगांव के शिक्षक परिवार को लील लिया काल ने

तीन बच्चों समेत छह लोगों की घटनास्थल पर मृत्यु

जलगांव/दि.14– जलगांव के अमलनेर तहसील के एक शिक्षक का परिवार, जो दिवाली की छुट्टियों में राजस्थान में घूमने गया था. इस परिवार की वहां हुई सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में परिवार को छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सोमवार दोपहर करीब 3 बजे राजस्थान के बाड़मेर रोड पर डोरीमाना गांव के पास शिक्षक परिवार को सदस्यों की कार एक कंटेनर से टकरा गई, जिसमें शिक्षक परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. अमलनेर तहसील के मंडल से शिक्षक धनराज सोनवणे, उनकी पत्नी सुरेखा बाबूलाल मैराल उर्फ सुरेखा धनराज सोनवणे (50), बेटी स्वरांजलि सोनवणे (5) और गायत्री सालुंखे (30), प्रशांत सालुंखे (7), भाग्यलक्ष्मी सालुंखे (1) की मौके पर ही मौत हो गई .

अमलनेर तहसील के मंडल के शिक्षक धनराज नागराज सोनवणे और योगेश धोंडू सालुंखे दिवाली की छुट्टियों के लिए कार नंबर एमएच 04 9114 से राजस्थान गए थे, उनके साथ दिनेश सूर्यवंशी का परिवार भी था, लेकिन वह दूसरे चार पहिया वाहन से गया था. दोनों परिवार राजस्थान के जैसलमेर जा रहे थे, तभी सोमवार दोपहर करीब तीन बजे डोरीमाना गांव के पास बाड़मेर रोड पर ओवरटेक करने की कोशिश में सोनवणे और सालुखे की कार एक कंटेनर से टकरा गई. धनराज सोनवणे, उनकी पत्नी सुरेखा धनराज सोनवणे, बेटी स्वरांजलि धनराज सोनवणे और योगेश सालुंखे की पत्नी गायत्री योगेश सालुंखे, उनके बेटे प्रशांत योगेश सालुंखे और बेटी भाग्यलक्ष्मी सालुंखे की मौके पर ही मौत हो गई. पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सुरेखा घायल हो गईं. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची धोरीमन्ना थाना पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से कार में फंसे लोगों के शवों को बाहर निकाला. सभी शवों को धोरीमन्ना अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है.

Related Articles

Back to top button