एकवीरा देवी संस्थान में जनार्दन स्वामी महाराज पुण्यतिथि महोत्सव
‘श्री’ की भव्य शोभायात्रा निकली, भक्तों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
अमरावती/दि.28– महानयोगी एकवीरा माता के परम भक्त जनार्दन स्वामी महाराज का पुण्यतिथि महोत्सव एकवीरा संस्थान द्वारा हर साल मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास के साथ पुण्यतिथि महोत्सव मनाया गया. कल बुधवार की शाम 6 बजे एकवीरा देवी संस्थान की ओर से ‘श्री’ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें ‘श्री’ की प्रतिमा को पालकी में सवार कर भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.
हर साल की तरह इस साल भी एकवीरा संस्थान द्वारा जनार्दन स्वामी महाराज का पुण्यतिथि महोत्सव 21 से 27 नवंबर तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया. जिसमें उनकी समाधी स्थल पर नित्य तीर्थस्थापना, षोडशोपचार पूजा व अभिषेक तथा दोपहर को विविध महिला मंडलो द्वारा भजन हुए. महोत्सव के दौरान कीर्तनकार संदीप गिरी महाराज का ‘श्री संत महात्म्य’ इस विषय पर रोजाना कीर्तन हुआ. जिसका सैकडों भक्तों ने लाभ लिया और कीर्तन में अपनी उपस्थिति दर्ज की.
रामा साऊर के कैलाश महाराज चांदुरकर द्वारा ‘श्री देवी महात्म्य’ विषय पर कथा प्रस्तुत की गई. बुधवार को सुबह गोपालकाला का कीर्तन हुआ और उसके पश्चात शाम 6 बजे ‘श्री’ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा गाजेबाजे और रोषनाई के साथ निकाली गई. एकवीरा देवी संस्थान से निकाली गई शोभायात्रा नगर भ्रमण कर मंदिर परिसर में पहुंची. जहां शोभायात्रा का समापन किया गया. शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा व पूजन कर स्वागत किया गया. महिलाओं ने अपने घरों के सामने आकर्षक रंगोली भी सजाई थी. ढोलताशे के धून पर भाविकों ने जनार्दन स्वामी का जयजयकार किया. शोभायात्रा में एकवीरा देवी संस्थान के विश्वस्त मंडल के साथ बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. शोभायात्रा में शामिल राम दरबार ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.