महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जानकर परभणी से मैदान में

पुणे/दि.26– राष्ट्रीय समाज पक्ष रासप के अध्यक्ष महादेव जानकर परभणी से लोकसभा चुनाव लडेंगे. उन्हाेंंने स्वयं यह घोषणा की जिससे जानकर के बारामती सीट से लडने की अटकलों को पूर्ण विराम लग गया. महायुति में नेताओं ने चर्चा कर जानकर को यहां से मैदान में उतारने का निर्णय किया. परभणी से फिलहाल शिवसेना उबाठा के संजय उर्फ बंडू जाधव सांसद हैं. पिछली बार राकांपा के राजेश विटेकर ने जाधव को अच्छी टक्कर दी थी. जानकर ने स्पष्ट कर दिया कि वे रासप के चुनाव चिन्ह पर लडेंगे.

Back to top button